पटना पुलिस की बड़ी कारवाई : अपराध की साजिश रच रहे 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 22 बैंकों के ATM जब्त

पटना। पटना में पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह के 3 सदस्यों को सोमवार की शाम धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में ATM कार्ड, कई बैंकों के पासबुक, चेक बुक, मोबाइल, लैपटॉप, नगद रुपए और गाड़ी बरामद किए हैं। यह सभी साइबर अपराधी बेउर के एक जगह पर पंजाब नेशनल बैंक के ATM से पैसा उड़ाने की साजिश रच रहे थे। वही इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बेउर थाने की पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है। वही इस घटना की जानकारी देते हुए बेउर थाने के प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम अनीसाबाद हरनीचक न्यू बाईपास के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक के ATM के नजदीक कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। पुलिस को देखकर यह तीनों युवक किसी तरह छुपने का प्रयास करने लगे। वही इसी क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि छानबीन के क्रम में इन तीनों युवकों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में कई सामानों को जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों में एक लैपटॉप, एक आईफोन, कई कंपनियों के मोबाइल फोन, कई बैंकों के 9 पासबुक, 7 चेक बुक, 22 भिन्न-भिन्न बैंकों के ATM,20000 नगद, एक पहचान पत्र और स्कूटी जब्त किया है। वही गिरफ्तार युवकों में इंद्रजीत कुमार उर्फ छोटू 25 वर्ष नवादा निवासी, वहीं रौशन कुमार 30 वर्ष मधुबनी निवासी और कुंदन कुमार 24 वर्ष नवादा के निवासी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके फर्जी गिरी करने की शैली भी अलग-अलग है। यह लोगों को अपने झांसा में लेकर कई तरह के प्रलोभन देकर इन के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं। पुलिस का यह दावा है कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के द्वारा करोड़ों रुपए अब तक लोगों के ट्रांजैक्शन के माध्यम से उड़ाया जा चुका है।

About Post Author

You may have missed