September 16, 2025

बेगूसराय-भूमि विवाद में वृद्ध की गला दबाकर हत्या पुलिस जुटी जांच में

बेगूसराय।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में भी प्रदेश में अपराधियों का मनोबल ठंडा नहीं हुआ है।लॉक डाउन के दौरान भी बिहार के कई जिलों से आपराधिक वारदातों की खबर सामने आ रही है।सिवान से आई हत्या की खबर के बाद अब बेगूसराय में भी एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर देने की खबर प्रकाश में आया है।बेगूसराय में लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है।अपराधी आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

वारदात का यह मामला डंडारी थाना इलाके के कटहरी गांव का है, जहां रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी।मृतक वृद्ध की पहचान कटहरी निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मी साह के रूप में कई गई है।

इस वारदात को लेकर मृतक के पुत्र गंडौरी साह ने बताया कि उसके पड़ोसी से जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था,जिसे लेकर ही उसके पिता की हत्या की गई है।मृतक के बेटे के मुताबिक सूचना दिए जाने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद मृतक के परिवार काफी डरा हुआ है परिजनों में शोक तथा मातम कल पसरा हुआ है।मृतक के पुत्र ने बताया कि जमीनी विवाद में की गई इस हत्या के कारण उसके जान पर भी खतरा बन गया है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

You may have missed