September 23, 2025

पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर पार्क का हुआ भूमि पूजन, होगी कई आधुनिक सुविधाएं

पटना, (अजीत)। रामकृष्ण नगर सम्पत चक के ऋतुराज भोगीपुर निवासी दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत मुखिया नीतू कुमारी के पति रॉकी कुमार उर्फ रॉकी मुखिया और गौरव कुमार की तिकड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर पार्क लॉन्च करने के लिए सोमवार को फुलवारी शरीफ़ के परसा बाजार के सिमरा इलाके में पटना गया डोभी हाइवे के पास बड़े प्लॉट पर भूमि पूजन का आयोजन किया। पटना शहर से सबसे नजदीक वाटर पार्क के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवार और मित्रजन पहुंचे। पुरोहित के द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराई गई और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुखिया एवं वर्तमान में वार्ड पार्षद संपत चक नगर परिषद नीतू कुमारी ,ग्रेटर पटना फाउंडेशन के निदेशक वरिष्ठ जदयू नेता नागेश्वर सिंह स्वराज, प्रेम रंजन सिंह, अशोक सिंह, लालिन सिंह, अमरीश कुमार मोहन कुमार समेत बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप वाटर पार्क के लांचिंग के लिए ऋतुराज रॉकी कुमार और गौरव कुमार को शुभकामनाएं दी। रॉकी कुमार ने बताया कि वाटर पार्क का नामकरण अभी नहीं हुआ है भूमि पूजन संपन्न हुआ है फुलवारी शरीफ प्रखंड के अंतर्गत सिमरा गांव के पास पटना गया डोभी हाईवे पर इस वाटर पार्क तक पहुंचने में चंद्र मिनट का समय पटना शहर वासियों को लगेगा इस वाटर पार्क की खासियत भी और अन्य वाटर पार्क से अलग होगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण के लिए स्विमिंग पूल, महिलाओं बुजुर्गों युवाओं के लिए अलग-अलग पुल की व्यवस्था किया जायेगा। यहां फैमिली और कपल के लिए भी विशेष व्यवस्था होगी। जिम रेस्टोरेंट समेत कई तरह की सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा।

You may have missed