भोजपुर में अग्निकांड-कांड देखते ही देखते जल गएं गरीबों के आशियाने, बर्बादी का मंजर देख आंसू थम नहीं रहे

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रदेश के भोजपुर जिला से एक बेहद दुख भरी खबर सामने आई है।एक तो लॉक डाउन के वजह से गरीबों की परेशानियां पहले से ही काफी बड़ी हुई थी। तभी आज खाना बनाने क्रम में गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से करीब 50 से अधिक गरीबों की आशियाने इस अग्निकांड में स्वाहा हो गए। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत के खवासपुर गांव में रविवार की सुबह झोपड़ीनुमा घरों में रहने वाले गरीबों के लिए बेहद मनहूस साबित हुई। जानकारी के अनुसार रामजी बिंद के घर में सुबह 8:00 बजे खाना बन रहा था।जिस क्रम में आग लग गई।आग फैलने के बाद बगल के घरों में रखे तीन गैस सिलेंडर फट गए। जिससे भारी विस्फोट हुआ देखते ही देखते पूरे टोले में आग की लपटें फैल गई। आग की लपटों से पूरे इलाके का मंजर बदल गया।आगजनी में घरों में रखा सामान राशन बर्तन सब कुछ जलकर राख हो गया।भीषण अगलगी के बाद टोले में पीड़ितों के बीच कोहराम मच गया। ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में पाया।अगलगी की इस घटना ने टोले के झोपड़ी नुमा मकानों मैं रहने वाले निवासियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।उनके घरों के सभी सामान जलकर राख हो गए हैं।ऐसे में पीड़ितों के बीच राहत को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।लॉक डाउन के बीच इस प्रकार की आग लगी से पीड़ितों को बड़ा नुकसान हुआ है।
