जमुई पुलिस की बड़ी कारवाई : 2 लूटकांड में शामिल भेलू यादव गिरफ्तार, देशी कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद

जमुई। बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की झाझा पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में अपराधी ने 2 लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बुधवार को जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन को एक कुख्यात अपराधी भेलू यादव को छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। वही इस पर जमुई SP ने तुरंत झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कारवाई का निर्देश दिया। गठित टीम ने कारवाई करते हुए भोलाडीह के पास खदेड़ कर एक लोडेड देशी कट्टा के साथ एक अन्य कारतूस तथा मोबाइल के साथ अपराधी भेलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। बाते दे की अपराधी ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में झाझा थाना के 2 लूटकांड एवं लक्ष्मीपुर थाना के 2 लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधी भेलु यादव ने यह भी बताया कि अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद बंगाल भाग जाया करता था और फिर वापस आने के बाद वारदात को अंजाम देता था। वहीं गठित टीम की सराहना करते हुए जमुई SP शौर्य सुमन ने टीम में शामिल जवानों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

About Post Author

You may have missed