रुपौली उपचुनाव: राजद की बीमा भारती 27 हजार वोट से पीछे, जदयू ने बनाई विजयी बढ़त

पटना। रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। सुबह 8 बजे से पूर्णिया कॉलेज में मतगणना हो रही है। चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। जेडीयू के कलाधर मंडल लगातार आगे चल रहे है। वहीं, रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती अभी भी तीसरे नंबर पर हैं। काउंटिंग के दौरान कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। चौथे राउंड तक कलाधर मंडल को 22,168 शंकर सिंह को 17,130 वोट मिले हैं। जबकि बीमा भारती को 12,223 वोट मिले हैं। कुल 12 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उपचुनाव में 7 फीसदी कम वोटिंग हुई। चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी हैं। यहां मुख्य मुकाबला आरजेडी की बीमा भारती, जेडीयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कुल 54.25 फीसदी वोटिंग हुई थी। माना जा रहा है कि यहां फाइट नेक टू नेक होगी। जिसमें जीत का मार्जिन बेहद कम होगा। निर्दलीय शंकर सिंह के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
5वें राउंड में भी कलाधर मंडल आगे
पांचवें राउंड की गिनती में भी NDA के कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं। उन्हें अबतक 27202 वोट मिले हैं और 1757 मतों से आगे चल रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उन्हें अबतक 25445 वोट मिले हैं। वहीं इंडी गठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती 14999 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है।
चौथे राउंड में राजद की बीमा भारती 9 हजार वोट से पीछे
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। बीमा भारती 9,945 वोट से पीछे चल रही हैं। जेडीयू के कलाधर मंडल 22,168 वोट के साथ लीड कर रहे हैं। 17,130 वोट के साथ निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे नंबर पर हैं।
तीसरे राउंड में जेडीयू के कलाधर मंडल 17 हजार वोट से आगे
काउंटिंग के दौरान कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। तीसरे राउंड तक कलाधर मंडल को 17,303, शंकर सिंह को 12,950 वोट मिले हैं। जबकि बीमा भारती को 7,856 वोट मिले हैं।

You may have missed