महागठबंधन को एक और झटका, राजद विधायक भरत बिंद ने थामा भाजपा का दामन

  • अब तक तेजस्वी के महागठबंधन के साथ विकेट गिरे, विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा

पटना। बिहार में 12 फरवरी को नीतीश-बीजेपी सरकार के विश्वासमत के दौरान शुरू हुआ सियासी खेला जारी है। आज राजद के एक और विधायक ने पाला बदल दिया और बीजेपी के साथ हो गये। 12 फरवरी से अब तक राजद के पांच औऱ कांग्रेस के दो यानि महागठबंधन के कुल सात विधायकों ने पाला बदल लिया है। शुक्रवार को राजद विधायक भरत बिंद ने पाला बदल लिया। भभुआ से विधायक भरत बिंद आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी में बैठ कर विधानसभा पहुंचे। उसके बाद वे विपक्षी पार्टियों की बेंच के बजाय सत्ता पक्ष की बेंच पर भाजपा विधायकों के साथ जाकर बैठ गये। सदन में मौजदू बीजेपी औऱ जेडीयू के विधायकों ने उऩका स्वागत किया। भरत बिंद राजद के पांचवे विधायक हैं, जिन्होंने पिछले 18 दिनों में पाला बदल लिया है। इससे पहले 12 फरवरी को राजद के विधायक प्रहलाद यादव, नीलम देवी औऱ चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था। उस दिन विधानसभा में तत्कालीन अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ था और नीतीश कुमार की भाजपा के साथ बनी नयी सरकार को विश्वास मत हासिल करना था। उससे पहले ये तीनों विधायक विपक्षी बेंच से उठे औऱ सत्तारूढ़ विधायकों के साथ जा बैठे थे। 5 दिन पहले राजद की एक औऱ कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदला था। मोहनिया से राजद विधायक संगीता देवी, कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ भाजपा के कैंप में चले गये थे। यानि कुल मिलाकर अब तक महागठबंधन के सात विधायक टूट चुके हैं। बीजेपी कह रही है कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी की नयी सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेला करेंगे। राजद ने बीजेपी और जेडीयू के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी। अब उन्हें जवाब दिया जा रहा है। सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि राजद के बच्चे ने खेला करने का एलान किया था इसलिए हम बच्चे को खिलौना दे रहे हैं। भाजपा दावा कर रही है कि अभी कांग्रेस औऱ राजद के कई औऱ विधायक उसके संपर्क में हैं। अब राजद की जगह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा हो गई है। राजद के 3 विधायक घटने के बाद कुल 75 विधायक हो गए हैं, जबकि भाजपा में कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक शामिल होने पर उसके विधानसभा में 81 विधायक हो गए हैं।

About Post Author

You may have missed