भाजपा वाणिज्य मंच का डिजिटल सम्मेलन संपन्न,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा संयोजक नीरज कुमार ने किया संबोधित
पटना।भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य मंच बिहार प्रदेश के ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद भी चलती रहेगी कोरोना।उन्होंने बताया कि 1917-18 में हिंदुस्तान में एक स्पेनिश वायरस का शिकार हुआ था।जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ लोग मारे गए थे।गांधी जी के बड़े बेटे हरी बाबू के पुत्र और पत्नी तथा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के आधा दर्जन परिजन इस वायरस की चपेट में आने से मौत की नींद सो गए थें।उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना की बात करें,तो भारत में इसकी मृत्यु दर 2.86% है।इसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का सफल परिणाम कहा जा सकता है।उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के ऑनलाइन सम्मेलन का संबोधित कर रहे थे।इस सम्मेलन में वाणिज्य प्रकोष्ठ से जुड़े सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुखातिब थे।उन्होंने कहा कि हमें बढ़ते हुए आंकड़ों से परेशान नहीं होना है।क्योंकि भारत के 62 प्रतिशत संक्रमित लोग देश के 10 शहरों तक ही सीमित है।जहां आबादी घनत्व सबसे अधिक है।सम्मेलन की अध्यक्षता बिहार प्रदेश भाजपा वाणिज्य मंच के संयोजक नीरज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है।जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते भारत का विदेशी मुद्रा 500 अरब को पार कर गया है।उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग-धंधों को लगाने वाले इच्छुक लोगों को मात्र 15 दिनों के भीतर ही सारा लाइसेंस बना कर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।कोई बाधक बनते हैं तो वे निश्चित रूप से नपेंगे।वाणिज्य प्रकोष्ठ के डिजिटल सम्मेलन में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की राहत देने वाली पैकेज और लाभ लेने के तरीकों से लोगों को अवगत कराएं।उन्होंने सभी व्यापारियों को जानकारी दी की वाणिज्य प्रकोष्ठ में सीए और अन्य फाइनेंस एक्सपर्ट की टीम है।जो हमेशा आपकी वित्तीय सलाह के लिए उपलब्ध है आप उनसे बेहिचक सलाह ले सकते हैं।


