भागलपुर के नवगछिया में भीषण सड़क दुर्घटना नौ मजदूर की मौत,सीएम नीतीश ने जताया दुख,मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान बिहार के भागलपुर जिले में हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ मजदूरों के मरने की खबर है।वहीं लगभग आधा दर्जन घायल हो गए हैं। इस भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए नौ लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने मृतकों के शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराया जाए।उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलोंं को इलाज के बाद उनके घर भेजा जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अबतक 9 मजदूरों की मौत हो गई है।वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर खरीक के पास आम्बो गांव के निकट  ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसके बाह ट्रक सड़क किनारे पलट गया।जानकारी के मुताबिक ट्रक पर प्रवासी मजदूर सवार थे, जो ट्रक पलटने के बाद उसके नीचे दब गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच राहत औऱ बचाव कार्य में जुट गई है।अब तक नौ प्रवासी मजदूरों का शव बरामद किया गया है और मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।हादसे में घायल अन्य लोगों को नवगछिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

You may have missed