December 10, 2025

बिग ब्रेकिंग-भागलपुर में बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, नौकरानी की भी लाश बरामद

भागलपुर।नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की धज्जियां उड़ाते नित्य बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों की आपराधिक वारदातें जारी हैं।आज भागलपुर में अपराधियों ने बार काउंसिल के उपाध्यक्ष तथा उनके नौकरानी की हत्या कर दी।डबल मर्डर के इस घटना से पूरे भागलपुर समेत क्षेत्र में भय तथा सनसनी के महल पैदा हो गया है।इस बड़ी आपराधिक वारदात से पुलिस तथा प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप सा मच गया है।भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने बार काउंसिल ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष रह चुके क्रिमिनल एडवोकेट कामेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घर में घुसकर क्रिमिनल एडवोकेट और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी है।एडवोकेट का शव मकान के पहली मंजील से मिला है तो वहीं उनकी नौकरानी का शव ग्राउंड फ्लोर पर ड्राम में बंद मिला है।

मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं।वहीं पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।हत्या कब हुई है और उसके पीछे का उद्देश्य क्या है अभी इसका पता नहीं चल सका है।

You may have missed