भागलपुर में अपराधियों का दुस्साहस- फायरिंग कर व्यवसायी से लूट लिए छह लाख रुपए

पटना प्रदेश के भागलपुर जिले से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।भागलपुर में एक बार फिर अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेलगाम अपराधियों ने इस बार बीज कारोबारी से हथियार के बल पर छह लाख रुपये लूट लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात भागलपुर के नाथनगर के दोगछी बाईपास की बताई जा रही है। जहां अपराधियों ने पुलिस को एक बार खुली चुनौती दे दी है।घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पूर्व से तैयारी कर घात लगाए बैठे थे।सनद रहे कि पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने बीज कारोबारी से 6 लाख लूट लिए और कई राउंड फायरिंग भी की। लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके पर से नौ हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।इस घटना के बाद आसपास के कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गया है।

You may have missed