सीवान में दो पक्षों में जमीनी विवाद में मारपीट; दोनों ओर से FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में दो पक्षों में जमीनी विवाद में हुई मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है। एक पक्ष के व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पूरा मामला एमएच नहर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग गांव की है। जो व्यक्ति ने आरोप लगाया है वो पत्रकार कामाख्या नारायण है। इन्होंने रविवार को थाने में आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी करुणाकांत पाठक, अमरनाथ पाठक और रिंपी देवी के ऊपर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया था। मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से रमाकांत पाठक ने कामाख्या नारायण और इनके परिजनों के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में हसनपुरा थाना अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने सोमवार को कहा कि एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। सीसीटीवी में मारपीट करते दोनों पक्ष दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। दोनों परिवार के बीच पूर्व से ही जमीन को लेकर आपसी विवाद चलते आ रहा है।
