August 30, 2025

इंडिया गठबंधन की बैठक से कोई फायदा नहीं, 2024 में फिर देश के पीएम बनने पर मोदी : शाहनवाज

पटना। इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक कल दिल्ली में होने जा रही है। वही इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश समेत बिहार के कई नेता राजधानी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये हैं। वही इंडिया गठबंधन की इस बैठक पर भाजपा ने हमला बोला है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह आज ये लोग दिल्ली की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे हैं। वही इसी तरह जब 2024 में फिर से देश के पीएम बनने पर मोदी जी के शपथ में भी ये लोग जाएंगे। मंगलवार यानि कल होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक से कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा की दिल्ली आना-जाना तो लगा ही रहेगा। जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री फिर बनेंगे तब उस दिन ये लोग उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भी जाएंगे। उन्होंने आगे कहा की 2024 में इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। वही इस बैठक का कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस माने तब ना नीतीश पीएम उम्मीदवार बनेंगे। वही, राजद सुप्रीमो के उस बयान पर जिसमें लालू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकेंगे इस पर शाहनवाज ने कहा कि मोदी जी को कौन उखाड़ सकता है देश की जनता उनके साथ है।

You may have missed