September 16, 2025

बेगूसराय में रिश्तो की मर्यादा हुई तार-तार; गर्भवती भतीजी ने चाचा पर लगाए संगीन आरोप, बोली- नशे में धुत होकर नंगा करने की कोशिश की

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में नशेड़ी चाचा ने अपनी ही गर्भवती भतीजी की इज्जत तार-तार कर दी। पहले उसकी पिटाई की फिर बीच आंगन में नंगा करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। उसकी पीड़ा वहीं खत्म नहीं हुई। जब दर्द से तड़पते मदद की गुहार लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए यह कहकर सदर अस्पताल भेज दिया कि पहले इलाज करा लो, फिर कार्रवाई करेंगें।

वही बेबस गर्भवती दर्द से कराहती हुई जैसे-तैसे अस्पताल पहुंची, जहां वह इलाजरत है। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की है। पीड़िता ने साफ शब्दों में अपने ही चाचा पर आरोप लगाए हैं। बताया कि नशे में धुत्त होकर बार-बार उसे परेशान करता था। लेकिन बीते सोमवार को सारी हदें पार कर दिया। पीड़िता ने बताया है कि चीख सुनकर जब उसकी भाभी आई तो उसे भी पीटपीट कर अधमरा कर दिया।

You may have missed