बेगूसराय-शराब पीने के लिए गिलास नहीं दिया तो पीट पीट कर मार डाला, मृतक सब्जी दुकानदार था
पटना। प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने पर एक गरीब सब्जी दुकानदार के बेगूसराय में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।इस खबर के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई ह।मामला बेगूसराय जिले का है जहां, एक अपराधी किस्म के व्यक्ति ने शराब पीने के लिए ग्लास मांगी और ग्लास नहीं मिलने पर एक दिव्यांग सब्जी बिक्रेता की पीट- पीटकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति नगर की बतायी जाती है।दिव्यांग सब्जी बिक्रेता रतन सिंह कसूर महज इतना था कि उसने शराबी को पीने के लिए ग्लास नहीं दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी मनोज शाह ने रतन सिंह की पिटाई शुरू कर दी।जब स्थानीय लोगों ने रतन सिंह को बचाने के लिए दौड़े तो मनोज शाह ने धारदार हथियार निकालकर लोगों को भी डराया धमकाया और मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घायल रतन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।ऐसा नहीं है कि बिहार में यह कोई पहला मामला है जिसमें शराब के लिए हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है।

बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पुलिस का कहना है की आरोपी जल्द से जल्द शिकंजों के भीतर होगा।

