बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अपरिहार्य कारणों से की गई स्थगित, अधिसूचना जारी

पटना। बिहार में 23 जून को होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा परीक्षा स्थगित कर दी गई। वही इसकी अधिसूचना भी जारी किया जा चूका है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून 2022 को (गुरुवार) को 11 बजे से 1 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अगली सूचना तक के लिए स्थगित की जाती है। बता दे की दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री के आगामी सत्र के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन राज्य के 11 शहरों में आयोजित होना था। 11 केन्द्रों पर ही सभी जिलों के परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी। शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बने थे।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन भरा है आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 97,718 महिला एवं 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 एवं पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र बने थे। पटना में सबसे अधिक 77, तो छपरा में सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पटना में सर्वाधिक 54,584 वहीं छपरा में 7019 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होते हैं। स्थगित परीक्षा की अब अगली तिथि जारी होगी।

About Post Author

You may have missed