प्रधानमंत्री बनने पर बात नहीं होनी चाहिये, कोशिश केंद्र से मोदी सरकार को हटाने की हो : अखिलेश सिंह

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के PM बनने को लेकर राजनीति होते रहती है। लेकिन CM नीतीश के PM बनने के सवाल पर अब कांग्रेस ने फिर से JDU को झटका दिया है। बता दे की बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मंगलवार को कहा कि हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने नेता को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी है कि वर्ष 2024 में मोदी सरकार को पहले केंद्र की सत्ता से हटायें और उसके बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा उस पर बात हो। वही उन्होंने कहा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा इस पर बात करने से ज्यादा जरूरी है कि 2024 में पहले मोदी सरकार की विदाई हो। उन्होंने कहा की केंद्र से भाजपा की सरकार की विदाई हो। उसके बाद जो हमारा आलाकमान और लीडरशिप तय करेगा उस अनुरूप प्रधानमंत्री पद पर आत होगी। वही उन्होंने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव के समय भी तय नहीं था कि डॉ। मनमोहन सिंह PM बनेंगे। लेकिन, चुनाव के बाद जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सत्ता से गई तो उसके बाद UPA सरकार में डॉ। मनमोहन सिंह को पीएम बनाने पर आम सहमति बनी। एक बार फिर से 2024 के चुनाव में पहले केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए सभी दल प्रयास करें। उसके बाद तय होगा कि कौन देश का पीएम बनेगा। दरअसल, नीतीश कुमार एक दिन पहले भी एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। उसमें उनके पीछे बैकग्राउंड में लालकिला की तस्वीर लगाई गई थी। इसे लेकर BJP ने जहाँ इसे नीतीश की पीएम बनने की ख्वाहिश का संकेत कहा वहीं अब कांग्रेस ने इस पर स्पष्ट किया है कि फ़िलहाल किसी के PM बनने पर बात नहीं होनी चाहिये। कोशिश केंद्र से मोदी सरकार को हटाने की हो।

About Post Author

You may have missed