December 6, 2025

पटना में महिला पुलिसकर्मी को फाइनेंसकर्मी बन लगाया चुना, पैसे डबलिंग का प्रलोभन देकर 8 लाख ठगी

पटना। बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दे की पहले अपराधी आम लोगों को चुना लगते थे, अब तो बदमाश पुलिस को भी अपना निशाना बनाने लगे है। वही यह पूरा मामला राजधानी के पॉश इलाके का है। जहां महिला पुलिस को दो बंटी ठगों ने 8 लाख कैश का चुना लगा दिया है। दरअसल, यह पूरा मामल पटना के एस के पूरी थाना की महिला चालक सिपाही बबली कुमारी के साथ घटित हुआ है। जिसको फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर मनोज कुमार ने 3 साल में रुपये डबलिंग करने का प्रलोभन देकर 8 लाख रुपए के ठगी की मामले का अंजाम दिया है। मिली जानकारी अनुसार, महिला चालक सिपाही बबली कुमारी से बीते 3 जून के तड़के सुबह 6 बजे की है। जहां उसके किराये के मकान में पहुँचे ठगों ने एक झोले में रखे 8 लाख रुपए को निकालकर उसके जगह कागज के टुकड़े को रखकर वहां से फरार हो गए। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एस के पूरी थानाप्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि महिला चालक सिपाही अपने साथ हुए ठगी की घटना का जिक्र शर्म से नहीं कर पाई और समझाने के बाद थाने में लिखित आवेदन दी। वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक महिला सिपाही को चाय बनाने जाने के दौरान उसके झोले में रखे 8 लाख के असली नोट के बदले कागज के बंडल रख भाग निकले है। हालांकि, इस घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की तहकीकात कर ठगों की तलाश में जुट गई है।

You may have missed