बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल का सौंदर्यीकरण, दो जगहों पर नये सेड का हुआ उद्घाटन
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। नगर परिषद क्षेत्र में जिनपुरा रोड स्थित रविदास टोला के पास एवं सहवाजपुर झुग्गी-झोपड़ी में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर नया सेड बनाकर सुंदर ढंग से सौंदर्यीकरण किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका कुमारी एवं उपाध्यक्ष दीपिका सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर समाजसेवी रिंकू सिंह एवं रंजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों और उनके संकल्पों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उपाध्यक्ष ने कहा कि आज देश को बाबा साहब के सपनों को साकार करने तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर ने अपने लिखित संविधान के जरिए दलितों, गरीबों और वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया, जो अद्वितीय है।इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना यादव, विश्वजीत सिंह, दिलीप राम, चांदेव राम, संतोष राम, अमरजीत कुमार, गुड्डू कुमार, नवलेश राम सहित कई लोग उपस्थित रहे।


