September 16, 2025

नालंदा : डायन होने का आरोप लगाकर बदमाशों मां-बेटे को पीटा, चाकू मार किया घायल

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के थरथरी थाना क्षेत्र के भथहर गांव में डायन का आरोप लगा मारपीट किए जाने का एफआईआर दर्ज कराने पर आक्रोशित बदमाशों ने चाकू मारकर मां और बेटे को जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी शिव कुमार निराला की पत्नी मनोरमा देवी और पुत्र  आशीष कुमार और कृति राज है। जख्मी की मानें तो 3 दिन पूर्व महिला को डायन का आरोप लगा बदमाशों ने मारपीट किया था। जिसका प्रीत ने थाने में लिखित शिकायत की थी आवेदन मिलने पर थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों थाना में बुलाकर समझौता करवा दिया इसके बावजूद गुरुवार की देर रात दूसरे पक्ष के लोगों ने गांव के कुछ बदमाशों को शराब पार्टी देकर उकसा कर हमला करवा दिया। थरथरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला और उनके पुत्र का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलने पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed