पटना में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने महिला को घर में घुसकर पीटा, पड़ोसी पर केस दर्ज

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। शराब कारोबारियों के हौशले इतने बुलंद हैं की इसका विरोध करनेवालों की जमकर पिटाई कर दे रहे हैं। ताज़ा मामला पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भेलूरा गांव में सामने आया है। जहाँ शुक्रवार देर रात शराब पीकर घर के सामने गाली-गलौज कर रहे युवकों को महिला ने टोक किया। इससे खफा युवकों ने घर में घुसकर महिला को जमकर पिटाई और घर पर पथराव किया। जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी महिला ने अपना उपचार नौबतपुर रेफर अस्पताल में कराया है। इस सिलसिले में जख्मी उमेश यादव की पत्नी बाल किशोरी देवी ने अपने पड़ोसी अखिलेश यादव के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराई है। नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने कहा कि पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
