December 24, 2025

भोजपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर मां बेटी को पीटा, खेत की फसल को भी किया नष्ट

आरा। भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में रविवार की देर रात लड़कों द्वारा तंज कसने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटी समेत तीन लोगों को लाठी–डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उक्त लोगों के द्वारा खेत में लगे खेत में लगे आलू एक फसल को भी नष्ट कर दिया गया है। अन्य लोगों के मदद से मामले को शांत कराया गया। उसके बाद तीनों जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आए,जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है। जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी राम अवधेश पासवान के 49 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी,उनकी 25 वर्षीय रेखा कुमारी एवं 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार शामिल है। इधर जख्मी युवती रेखा ने बताया कि गांव के कुछ लड़के आते–जाते लड़कियों और महिलाओं पर तंज करते है। आज भी जब मेरे घर की लड़कियां और मुझपर टोनबजी कर रहे थे। जब मेरा परिवार इन लोगों का विरोध किया तो उनके द्वारा घर में घुसकर लात–घुसे और लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। हम लोग घर में चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं किया। इस दौरान पड़ोसियों द्वारा खेत में लगे आलू के फसल को भी बर्बाद कर दिया गया। कुछ देर बीत जाने के बाद अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया। इसके बाद पीड़ित परिवारों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस को दी गई।

You may have missed