बगहा : वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व पेट्रोलिंग करते वनकर्मी पर भालू का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बगहा। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में जाने-माने टाइगर रिजर्व टाइगर रिजर्व वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में वनकर्मी पर हमला का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गोनौली वन क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा हैं की वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के शिवनाहां गांव निवासी मोहन कुशवाहा (27) गोनौली वन क्षेत्र के सखुअनवा-बनकटवा जंगल में कक्ष संख्या टी-20 में एपीसी के पास पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में कार्यरत था। शनिवार की सुबह चार की संख्या में टीटी पीपी गश्ती कर रहे थे। इसी क्रम में सुबह करीब साढ़े सात बजे भालू ने उस पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद साथी वनकर्मियों ने भालू की चंगुल से उसे बचाया।
सांस लेने में भी हो रही तकलीफ
घायल वनकर्मी को इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया है। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र काजी ने इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि भालू के हमले में वनकर्मी के सिर पर गंभीर चोट है। उसे अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा रेफर कर दिया गया है। हालांकि घायल के स्वजन ने उसे हरनाटांड़ के एक निजी अस्पताल में ले गए। उसे सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी। वहां से उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाया गया। गोनौली वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर सह आइएफएस रेवती रमन ने बताया कि एपीसी में तैनात वनकर्मी मोहन कुशवाहा भालू के हमले में घायल है। जिसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
