December 8, 2025

PATNA : राजधानी में न्यू ईयर जश्न पर उत्पात मचाने वाले रहे सावधान, हर जगहों पर होगी पटना पुलिस की कड़ी नजर

पटना। न्यू ईयर पर राजधानी में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों पर पटना पुलिस की नजर है। इसके लिए हर एक थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस का फोकस क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ शराब पार्टियों पर भी है। पटना पुलिस ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरत रही है। बिहार सरकार ने सभी पार्कों और उद्यानों को पहले ही 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, ताकि ज्‍यादा भीड़ न जुटे। इसके साथ ही शराब पार्टियों को लेकर भी खास चौकसी बरती जा रही है। पटना पुलिस ने इसके लिए बकायदा अभियान चलाया हुआ है। शहर के हर होटल और लॉज को खंगाला जा रहा है।

वही नए साल के मौके पर बिहार की राजधानी में अपराध को नियंत्रित करने और शराब पार्टियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। इसके लिए 5 दिनों का विशेष अभियान चलाया गया है। न्यू ईयर को लेकर राजधानी पटना में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों को लकर पटना पुलिस चौकस है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पार्कों और उद्यानों को पहले ही बंद करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद से ही पटना पुलिस की नजर राजधानी में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों पर है। इसके लिए राजधानी के हर एक थाने को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

You may have missed