गोपालगंज में बावला : महावीरी जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ें, उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने लगाये धार्मिक नारे
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब, दो गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। दरअसल, जिलें में आज गाजे बाजे के साथ महावीरी जुलूस निकाली गई। वही इस दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद SDPO अनुराग कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वही हालात पर काबू पाने के लिए SDPO ने माइक लिया और धार्मिक नारे लगाने लगे। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि SDPO हाथ में माइक लिए हैं और धार्मिक नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वही यह पूरी घटना हथुआ प्रखंड के चिकटोली गांव की है। रविवार को महावीरी जुलूस निकली। वही जुलूस चिकटोली गांव पहुंची तो एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। वही इससे नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वही इस मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। वही इसके साथ ही घटनास्थल पर SDM, SDPO समेत कई थानों की पुलिस प्रतिनियुक्त की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि SDPO हाथ में माइक लिए है और जय श्री राम, जय बजरंगबली की आदि नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो झड़प होने के बाद की है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए SDPO ने नारे लगाए। हथुआ SDPO अनुराग कुमार ने बताया कि हल्की झड़प हुई। वही इसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी। संभावित खतरा को देखते हुए एकत्रित लोगों के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ गए।
नारा लगाकर उग्र भीड़ को हटाया गया
सोमवार को SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महावीरी जुलूस का आयोजन किया गया था। चिकटोली गांव में दो समुदाय के बीच झड़प हुई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अखाड़े की माइक से ही नारा लगाते हुए उग्र भीड़ को निकाला गया। उन्होंने आगे कहा कि स्थिति को नियंत्रित करना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी। वही इस मामले को लेकर SP ने बताया कि दोनों पक्ष से 15-20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पथराव व बैरिकेडिंग तोड़ना, बिना अनुमति के डीजे आर्केस्ट्रा का आयोजन, लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिसकी तलाशी चल रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


