October 28, 2025

बिना प्रमाण व तथ्य के जातीय गणना के आकड़ों पर बेबुनियाद सवाल उठा रहे उपेन्द्र कुशवाहा : रत्नेश सदा

  • जुमलेबाज वाली भाषा सीख गए हैं उपेन्द्र कुशवाहा : रत्नेश सदा

पटना। बृहस्पतिवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने प्रदेशभर से पहुंचे आम जनता की शिकायतों को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही इस कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ज्ञान के अभाव में जातीय गणना के आँकड़े पर बेबुनियाद सवाल उठा रहे हैं। अगर उन्हें लगता है कि जातीय गणना में गड़बड़ी हुई है तो केंद्र में बैठे अपने आलाकमान से कहकर देशभर में जातीय जनगणना करवाएं। रत्नेश सदा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के संगत में रहकर जुमलेबाज वाली भाषा सीख गए हैं। प्रधानमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास लम्बा राजनीतिक अनुभव रहा है। उन्होंने अपने कार्यकुशलता और दूरदर्शिता से बिहार का कायाकल्प किया है। प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता नीतीश कुमार में विद्यमान है। हालांकि, अभी ‘इंडिया’ गठबंधन का पहला मकसद बीजेपी को केंद्र की गद्दी से अपदस्थ करना है। उपयुक्त समय आने पर प्रधानमंत्री पद को लेकर भी आपसी सहमति से निर्णय ले लिया जायेगा।

You may have missed