CM नीतीश बोले- कमला नदी पर बराज का होगा निर्माण, बाढ़ से राहत दिलाने के लिये कर रहे काम
- मुख्यमंत्री ने जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य तथा कमला बलान फेज-1 का किया कार्यारंभ
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मधुबनी जिले के जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य तथा कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य फेज-1 (पिपरा घाट से ठेंगहा पुल तक 80 किमी की लंबाई में) का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ किया।
आरओबी निर्माण का निर्देश
इस अवसर पर डीबी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जल संसाधन विभाग को आज की योजनाओं के कार्यारंभ कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि अभी कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व हमने निर्माण कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। रेल लाइन के ऊपर आरओबी निर्माण के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। आरओबी निर्माण के लिए ब्रिज का फंड रेल मंत्रालय देता है और एप्रोच का खर्च राज्य सरकार वहन करती है लेकिन हमने कहा है कि इसके लिये रेल मंत्रालय तैयार हो या नहीं हो, राज्य सरकार अपनी तरफ से ही आरओबी का निर्माण करायेगी ताकि लोगों को आने-जाने में कठिनाई न हो।


बाढ़ पीड़ितों के लिए एक-एक काम करते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमला नदी पर बियर का निर्माण 1970 में हुआ था, जो आज उतना इफेक्टिव नहीं है। इसके लिये हमलोगों ने फैसला किया कि कमला नदी पर बराज का निर्माण कराया जायेगा और आज इसका कार्यारंभ भी हो रहा है। इससे पानी का फ्लो ठीक रहेगा, नियंत्रित रहेगा और सिंचाई के लिए भी इसकी उपयोगिता होगी। उन्होंने कहा कि पिपराघाट से ठेंगहा पुल तक कुल 80 किमी की लंबाई में तटबंध का उच्चीकरण किया जायेगा और उसकी भी शुरूआत हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमलोग बाढ़ से राहत दिलाने के लिये काम कर रहे हैं। पहले बाढ़ राहत का काम नहीं होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए हम एक-एक काम करते हैं। बिहार में बाढ़ की समस्या नेपाल की वजह से है। कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत हमने हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है।

22 से शराबबंदी के पक्ष में अभियान चलाएंगे
सीएम ने कहा कि एक बार फिर से हम अभियान आरंभ करने वाले हैं। 22 दिसम्बर से शराबबंदी के पक्ष में अभियान चलाएंगे। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते ही हैं। शराब पीना खराब चीज है, शराब पीने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। हम सभी से आग्रह करेंगे कि इसको भूलियेगा मत। अगर कोई अगल-बगल में गड़बड़ी करे तो उसकी सूचना दीजिये, महिलाएं इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी तो इसका अधिक असर पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि शराबबंदी के अभियान को सफल बनायें। कुछ लोग शराबबंदी कानून की वजह से मेरे खिलाफ हो गये हैं और मेरे खिलाफ कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। उन बातों पर हम ध्यान नहीं देते और हम काम करते रहते हैं।
शिक्षा मंत्री से करेंगे बात
सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों ने इस डीबी कॉलेज की समस्याओं के बारे में बातें रखी हैं। इसको लेकर शिक्षा मंत्री से बात करेंगे और इस कॉलेज के बेहतर भवन निर्माण और पठन-पाठन को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां बताया गया कि डीबी कॉलेज की हालत बहुत खराब है। हमारा काम है आपकी सेवा करना। सेवा करना ही हमारा धर्म है, हम समाज के हर तबके के उत्थान के लिये काम करते हैं। हमने किसी की उपेक्षा नहीं की है। मेरा आपसे आग्रह है कि आज जो काम शुरू हुआ है, उसको जल्द से जल्द पूरा करें। हम एक बार फिर बिना बताये इसका औचक निरीक्षण करेंगे और कार्य की प्रगति की जानकारी लेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोग इस कार्य जल्द से जल्द पूरा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत पौधा, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, पाग एवं मिथिला पेंटिंग भेंटकर किया गया। वहीं कार्यारंभ की गयी योजना से संबंधित लघु वृत्तचित्र प्रदर्शित की गयी।

निर्माण कार्य स्थल पर जाकर किया निरीक्षण
कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यारंभ स्थल कमला बराज जाकर स्थल निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यारंभ स्थल से लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने जयनगर शहर में रेलवे स्टेशन के समीप भी स्थल निरीक्षण किया और इसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आरओबी के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री सह मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, लोक स्वास्थ्य मंत्री रामप्रीत पासवान, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधायक अरुण शंकर प्रसाद एवं जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक सुधांशु शेखर, हरि भूषण ठाकुर बचौल, मीना कामत, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी, उदयकांत चौधरी, विनोद कुमार सिंह, संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मधुबनी के जिलाधिकारी अमित कुमार, एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

