बाढ़-सकसोहरा-हरनौत के बीच बसों का परिचालन 10 अगस्त से, सांसद ललन सिंह करेंगे उद्घाटन

बाढ़। बाढ़ से सकसोहरा के रास्ते हरनौत तक बसों का परिचालन राज्य परिवहन विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। बाढ़ से सकसोहरा के रास्ते और हरनौत तक और बाढ़ से बिंद, बरबीघा के रास्ते बिहारशरीफ तक बसों का परिचालन 10 अगस्त से शुरू किया जाएगा। परिवहन विभाग ने बाढ़, सकसोहरा, हरनौत बस परिचालन के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। परिवहन विभाग की मंजूरी मिलने के बाद आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है। आगामी 10 अगस्त को परिवहन मंत्री संतोष निराला, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मौजूदगी में बसों का परिचालन शुरू कराया जाएगा। इस अवसर पर बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित इलाके के तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर परिवहन विभाग ने बसों के परिचालन की प्रक्रिया की शुरुआत की थी। बाढ़ से हरनौत के बीच चलने वाली बसों तथा दूसरी गाड़ियों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली, जबरन वसूली और जोर जबर्दस्ती की शिकायतें भी मिलती थी। परिवहन विभाग ने इस रूट पर चलने वाली बसों के किराए में एकरूपता लाने तथा स्थानीय यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बसों के परिचालन को सहमति दी है। बताया जाता है कि उक्त बसों का परिचालन सुबह 5 बजे से रात्रि तकरीबन 12 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए तीन अप और तीन डाउन बसें चलेंगे। बता दें बाढ़ और सकसोहरा के बीच बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सिर्फ बसें वर्षों से चलती है, जिस पर अब विराम लगने की संभावना है।