बाढ़ में सरकारी योजनाओं में जमकर हुई है घपलेबाजी, क्या है मामला

बाढ़। बाढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी योजनाओं में की गई जमकर धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच प्रदीप पासवान ने की, जबकि संचालन मानिक पासवान ने किया। इसमें वक्ताओं ने एकडंगा पंचायत के कई वार्डों में सात निश्चय योजना में चयन को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ शौचालय निर्माण योजना के तहत भी एक ही लागू को दो बार प्रोत्साहन राशि देने का आरोप लगाया गया है। जबकि 100 दलित परिवारों को अब तक शौचालय का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके बावजूद एकडंगा पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, इसकी जांच अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग की गई है।

सुनिए, पूर्व सरपंच प्रदीप पासवान ने क्या कहा

About Post Author

You may have missed