बरौनी स्पेशल ट्रेन पर पत्थरबजी : शराब मफियां को छुड़ाने के लिए RPF पर हमला, एक जवान जख्मी

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए अपराधियों ने ट्रेन पर पथराव किया है। वही यह ताजा मामल बरौनी स्पेशल ट्रेन में बिहटा के पास चेन पुलिंग कर 3 युवक पीठ पर बैग लेकर उतरे। वही ट्रेन में गश्ती कर रही RPF की टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए खदेड़ा। एक युवक को टीम ने पकड़ लिया जबकि, 2 युवक भाग निकले। वही इसके बाद पकड़े गए युवक को RPF की टीम भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस से दानापुर GRP लेकर जा रही थी। वही उसी दौरान पकड़े गए युवक के कुछ साथी ट्रेन में चढ़ गए। जैसे ही ट्रेन सदिशोपुर स्टेशन पर रुकी। पकड़े गए युवक के सहयोगियों ने पथराव शुरू कर दिया। वही इस घटना में एक RPF कांटेबल की उंगली में चोट लग गई। वही इस संबंध में रेल SP अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने शनिवार को जानकारी दी है। वही दानापुर पहुंचने के बाद जब प्रिंस से उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कुछ लोगों के नाम बताए। वही इसके बाद उन लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने देर रात तक छापेमारी कर प्रिंस के 4 और साथी को गिरफ्तार किया। इन सभी कि पहचान शिवम कुमार, रौशन कुमार, अंकित कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई है। ये सभी बिहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

You may have missed