November 16, 2025

नालंदा में सामुदायिक भवन में शादी समारोह के दौरान बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, बिना सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के दिखे लोग, वीडियो वायरल

नालंदा। नूरसराय प्रखंड के बराड़ा गांव में हुए शादी समारोह के दौरान बार बालाओं के ठुमके लगाए। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार सरकारी सामुदायिक भवन में शादी समारोह के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाओं को बुलाया गया था। देर रात तक लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के ही बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

रात भर कार्यक्रम चलता रहा मगर हैरानी की बात यह है कि स्थानीय चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिसिया कार्रवाई का असर जिलेवासियों पर कितना पड़ता है।

You may have missed