समस्तीपुर में चाकू लेकर बैंक लूटने पहुंचे युवक को बैंक कर्मियों ने दबोचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें के मारवाड़ी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार को बैंक खुलते ही एक बदमाश ने बैंक लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने महिला बैंक कर्मी सुनैना रानी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि हल्ला होने पर बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बरुआ थाना क्षेत्र का आर्यन कुमार के रूप में हुई। उसके पास से पुलिस ने एक बड़ी चाकू बरामद की गई है। जिस समय बदमाश बैंक में घुसे थे, उस वक्त बैंक में करीब 50 से 60 लाख रुपए थे।‌ घटना के संबंध में बताया गया है कि दिन के करीब 10:10 बजे पिट्ठू बैग लिए एक युवक घुसा। उसकी उम्र करीब 22 से 23 वर्ष बताई गई। बैंक के अंदर प्रवेश किया। बैंक की अकाउंटेंट सुनैना रानी पर चाकू से दिखाया और उससे लॉकर की चाबी मांगने लगा। जब सुनैना ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उस पर चाकू चला दी। बैंक कर्मी को दाहिने हाथ में लगी। सुनैना द्वारा शोर मचाए जाने पर बैंक के अन्य कर्मी भी वहां जुट गए और बदमाश को पकड़ लिया। जिसके बाद घटना की जानकारी नगर थाने को दी गई। घटना की सूचना के बाद तुरंत नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बदमाश को कब्जे में ले लिया।

उधर सूचना मिलने पर एसपी विनय तिवारी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि बदमाश सनकी टाइप का लग रहा है। जिसे बैंक कर्मियों के सहयोग से पकड़ लिया गया है। वह मुजफ्फरपुर जिले के बरूआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। युवक की मनसा बैंक लूटने की थी। जिसे बैंक कर्मियों की हिम्मत के कारण नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने मौके पर त्वरित कार्रवाई को लेकर नगर थाना अध्यक्ष और उनकी टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा की। वही जख्मी महिला बैंक कर्मी सुनैना रानी ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद एक बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश किया। पहले उसे लगा कि यह कोई ग्राहक है लेकिन जब उसने चाबी मांगने शुरू की तथा उस पर चाकू से वार किया तो उसे लगा कि यह बदमाश है। जिसके बाद उसने हल्ला मचाया। सुनैना के हल्ला पर बैंक के अन्य कर्मी जुटे जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया। बताया गया है कि अपराधी ने जिस समय बैंक पर हमला बोला था उस समय बैंक में करीब 50 से 60 लाख रुपए थे अगर बैंक कर्मियों ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो लूट की बड़ी घटना हो जाती।

About Post Author

You may have missed