खटाल में आग लगाने का मामला : पटना में सड़क पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ता, किया सड़क जाम, प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग
पटना। राजधानी पटना के करबिगहिया इलाके में पानी टंकी के पास राजेश कुमार गौंड की एक खटाल में बीते 9 सितंबर को आधी रात में कुछ बदमाशों ने खटाल में आग लगा दी थी। इस घटना में एक साथ तीनों मवेशियों की मौत हो गई थी। इसमें एक प्रेगनेंट मवेशी भी थी। 10 सितंबर की सुबह में यह घटना सबके सामने आई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
मंगलवार को काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता बारिश के बीच सड़क पर उतर आए और चिड़ैयाटांड़ इलाके को जाम कर विरोध-प्रर्दशन किया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान स्थानीय इलाके के युवकों का भी समर्थन मिला। जिस कारण चिड़ैयाटांड़ पुल के नीचे वाले लेन के पास बैरिकेडिंग कर रोड को जाम कर दिया। इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा। कंकड़बाग की तरफ से आने वाली नीचे की लेन और करबिगहिया की तरफ से कंकड़बाग जाने वाली लेन पूरी तरह से जाम हो गई। करीब एक घंटे तक विरोध-प्रदर्शन की वजह से रोड जाम रहा।
मौके पर जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद थे। अतिरिक्त एसआरएफ की फोर्स को बुलाना पड़ा। पुलिस ने समझाया-बुझाया तो हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता पहले मान गए। सड़क से जाम हटा दिया। लेकिन दो मिनट बाद ही कार्यकर्ताओं ने चिड़ैयाटंड़ पुल के बीचों-बीच जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस टीम जाम हटाने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों के ऊपर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। तब जाकर सड़क से पूरा जाम हट पाया। थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि उनकी टीम खटाल में आग लगाने वालों और मवेशियों की हत्या करने वालों की तलाश लगातार कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


