बेली रोड के लोहिया पथ चक्र स्लैब के गिरने से बड़ा हादसा,तीन बच्चे दबे, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा,पुलिस जुटी
पटना। कोरोना आपदा को लेकर लागू लॉक डाउन के बीच राजधानी पटना से एक बडे हादसे की खबर सामने आई है। यहां बेली रोड पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां पत्थर हटाने के दौरान तीन बच्चे पत्थर के नीचे आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए बच्चों को पत्थर के नीचे से निकाल कर निकट के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।स्थानीय लोगों के मुताबिक़, हादसे में तीन बच्चे पत्थर के नीचे दब गए थे। जिसके बाद वहां जेसीबी की मदद से इन तीनों बच्चों को निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों की तरफ से जेसीबी के ड्राइवर से मारपीट करने की भी खबर आ रही है।बच्चों के पत्थर के नीचे दबने की खबर पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करते हुए भारी हंगामा करना शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी से अन्य पत्थरों को हटाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं।मिला जानकारी के मुताबिक, लोहिया पथ चक्र के लिए हेली रोड पर पत्थर के बने गार्डन को जेसीबी से हटाया जा रहा था। तभी पत्थर एक साथ खिसक गए। जिसके चपेट में तीन बच्चे आ गए। हादसा बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर हुआ, जहां पर जेसीबी से पत्थर के बने गार्डन को हटाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है।


