बेली रोड हादसे में मृत तीनों बच्चों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार-चार लाख मुआवजे की घोषणा की,जताया दुख
पटना। पटना के बेली रोड स्थित लोहिया पथ चक्र में कल हुए हादसे जिसमें 3 बच्चों की मौत हो गई थी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।सीएम नीतीश ने हादसे में मृत तीनों बच्चो के परिजनों को चार चार लाख रूपए अनुग्रह अनुदान का घोषणा किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मृत बच्चो के परिजनों को दुख की इस कठिन परिस्थिति में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।उल्लेखनीय है कि कल पटना के बेली रोड में बीपीएससी ऑफिस के सामने बन रहे लोहिया पथ चक्र में एक तरफ रखे हुए उस लैब में से एक स्लैब के अचानक पलट जाने से उसके नीचे तीन बच्चों के दब जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था। घटना कल शाम की है जब पड़ोस में रहने वाले तीन बच्चे जिनका नाम करण कुमार, किशु कुमार तथा मोहम्मद साहिल था,उस स्लैब के नीचे आकर दबकर मौत की नींद सो गये। बताया जाता है कि बीपीएससी के सामने ललित भवन के पास घटी इस घटना में लगभग 10 टन वजनी स्लैब बच्चों के ऊपर गिर गया था।बच्चों की मौत की खबर के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ के हंगामा तथा प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।


