गोपालगंज-बाहुबली सतीश पांडे के करीबी शंभू मिश्र की गोलियों से भूनकर हत्या,इलाके में तनाव का माहौल

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच बिहार में अपराधियों का कहर जारी है।राज्य के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने जिले के सर्वाधिक दबंग बाहुबली सतीश पांडे के करीबी माने जाने वाले इलाके के बड़े ठेकेदार शंभू मिश्र की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। शंभू मिश्र को बाहुबली सतीश पांडे का नजदीकी माना जाता था।बाहुबली सतीश पांडे कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के बड़े भाई हैं। सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष हैं। जिले के सबसे ताकतवर नामों में शुमार सतीश पांडे के करीबी कि इस प्रकार शूटआउट में हत्या ने जिले में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।बताया जाता है कि लंबे अरसे से गोपालगंज में बाहुबली सतीश पांडे को इस प्रकार टक्कर देने की हिम्मत किसी ने नहीं की थी।आज अचानक उनके एक करीबी की हत्या हो जाती है।जिसके बाद जिले में कई प्रकार के चर्चाओं के दौर आरंभ हो जाते हैं। इस शूटआउट की घटना ने प्रदेश में लॉक दाम के दौरान विधि व्यवस्था के तमाम दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

 

दिनदहाड़े हत्या की है वारदात जिले के उचकागांव के बरवा मठिया के पास की है।जहां अपराधियों ने शनिवार की सुबह एक शंभू मिश्र को गोलियों से भून डाला और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही शंभू मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभू मिश्र भी अपने बाहुबली आकाओं फिर छत्रछाया में टेंडर मैनेज करने का काम भी करते थे।अभी तक घटना में शामिल अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।मौका ए वारदात पर पहुंच कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

You may have missed