December 8, 2025

बगहा के एक गांव में घुसकर तेंदुआ ने किया दो ग्रामीणों को घायल,ग्रामीणों के सूझबूझ से घर में हुआ कैद,रेस्क़्यू जारी

बगहा।प्रदेश के बगहा जिले में अभयारण्य से भटक कर एक तेंदुआ रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गया एक गांव में घुसकर तेंदुआ ने काफी बवाल मचाया।इतना ही नहीं तेंदुआ के द्वारा किए गए हमले से दो ग्रामीणों के बीच घायल होने की खबर है।बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस आया है।तेंदुआ ने कई ग्रामीणों को घायल कर दिया है।हिंसक जीव के अचानक गांव में चले आने से पूरे गांव में अफरा-तफरी तथा दहशत का माहौल फैल गया।तेंदुआ के हमला से सुरक्षित होने के लिए गांव वालों ने बचाव की रणनीति अपनायी। जिधर भी तेंदुआ भटक रहा था,उधर उसे देखने के लिए गांव वालों के अंदर कौतूहल भी बरकरार था।मगर डर की वजह से कोई सामने नहीं जा रहा था।गांव वालों ने काफी प्रयास करने के बाद तेंदुआ से अपने गांव के लोगों तथा खासतौर पर बच्चे बुजुर्गों की रक्षा करने में सफलता हासिल की।इस बीच तेंदुआ के घुसने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी है।वाल्मिकीनगर के धंगड़िया गांव से खबर सामने आ रही है। जहां गांव में घुस कर तेंदुआ आतंक मचाने लगा। दो लोगों को उसने घायल कर दिया। इस बीच तेंदुआ एक घर में घुस गया है। जहां बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उसे कैद कर लिया है।ग्रामीणों ने इस बीच तेंदुआ के गांव में घुसने की सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम तेंदुआ की रेस्क्यू की तैयारी में जुट गयी है। हालांकि अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। फिलहाल गांव में तेंदुआ के घुसने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।

You may have missed