जलजमाव वाले मोहल्लों में जारी है आप की राहत सेवा

पटना। आम आदमी पार्टी की अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्षा रागिनी लता सिंह की अगुआई में रविवार को बारिश के नौवें दिन भी राहत सामग्री का वितरण पटना के राजीवनगर, नेपाली कॉलोनी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी,गोला रोड के कई मोहल्लों में जारी रहा। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आदि मेहता द्वारा अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर, बाजारसमिति, नंद नगर कॉलोनी तथा सैदपुर में जलजमाव से घिरे लोगों के बीच भोजन के पैकेट्स, बिस्किट्स,पानी आदि का वितरण किया गया। इस दौरान अधिवक्ता रागनी लता सिंह ने बिहार सरकार से मांग की कि बेघर लोगों की सुध ले। जिनका पानी में सभी कुछ बर्बाद हो चुकी है। वहीं पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता ज्योत्स्ना शंकर सिंह और रश्मि शर्मा ने इस पुनीत कार्य में धनबल के साथ सहयोग किया।

You may have missed