January 27, 2026

PATNA : बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केन्द्र, एनसीपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर बिहार में आए प्रलयंकारी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में श्री सिंह ने मांग किया है कि बिहार में बाढ़ से भयंकर तबाही हुई है, किसानों की खड़ी फसलों, मकानों और पालतू पशुओं को भारी नुकसान हुआ है, इसलिए राष्ट्रीय आपदा घोषित कर बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। श्री सिंह ने ज्ञापन में बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी राहत कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रही है, जिसके कारण लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कोरोना काल में भी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कैसे हो, इसकी चिन्ता में लगे हुए हैं जबकि बिहार के लगभग लगभग सभी विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव छह महीने के लिए आगे बढ़ाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में श्रीनिवास सिंह, राणा रणवीर सिंह, राहत कादरी, चंद्रशेखर सिंह, शकील अहमद, अतुल कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह छोटू एवं जितेंद्र पासवान आदि प्रमुख थे।

You may have missed