बिग ब्रेकिंग-बाढ़ के पंडारक में कुख्यात अपराधी की हत्या,पुलिस जुटी जांच में

पटना।प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा।हत्या,लूट तथा रंगदारी से आम आवाम कराह रही है।इस बीच बाढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां गैंगवार में एक कुख्यात अपराधी को गोली मारकर हत्या कर दी।गोली मारकर अपराधियों ने हत्या की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है। वारदात पटना जिले के बाढ़ इलाके की है।जहां पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव में हुई वारदात में एक अपराधी की हत्या हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान विजय उर्फ बहरा यादव के रूप में की गई है।ज्ञातव्य हो कि विजय यादव उर्फ बहरा जेल से छूटकर आया था।वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार रात करीब 9:00 बजे बहरा यादव अपने घर के बाहर बैठा था।उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आए और ताबड़तोड़ गोलियां मारते हुए फरार हो गए।
