टॉपर घोटाला-शिक्षा माफिया बच्चा राय पर कसा शिकंजा,ईडी करेगी अवैध संपत्ति जब्त

पटना।बिहार में हुए टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय की अवैध संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ईडी जब्त करेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा जल्द ही जेल में बंद शिक्षा जगत के माफिया बच्चा राय की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।बच्चा राय को टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी बच्चा राय के ट्रस्ट से जुड़ी अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने की तैयारी में है।ईडी को मिली जानकारी के अनुसार ट्रस्ट में सिर्फ बच्चा राय तथा उनके परिवार के सदस्यों के नाम है और उसी ट्रस्ट के मार्फत से वैशाली में बच्चा राय के द्वारा महाविद्यालय का संचालन किया जाता था।ईडी सूत्रों की माने तो ट्रस्ट में अपने परिवार के लोगों को रखकर बच्चा आयकर विभाग समेत अन्य निगरानी एजेंसी की आंखों में धूल झोंकने का काम करता था।ईडी को जानकारी लगी है कि बच्चा राय ने शिक्षा जगत में माफिया गिरी करके करोड़ों के अवैध चल अचल संपत्ति अर्जित की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक और इंटर में मेधा घोटाला के तहत करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाला बच्चा राय पर पटना पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ही ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।इसके पूर्व बच्चा राय और उनके परिवार के नाम वाली करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।बताया जाता है कि वर्ष 2018 में ईडी ने बच्चा राय के वैशाली जिले में दो मंजिला मकान चेहरकला में निर्माणाधीन कॉलेज समेत 26 भूखंडों को जब्त किया था।
