December 9, 2025

भाजपा विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे के भाई बच्चा जी पांडे राजद में शामिल,तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता

पटना आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के राजनीतिक अखाड़े में राजनीति के पहलवानों का दलबदल की प्रक्रिया जारी है।आज भाजपा विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे के भाई बच्चा जी पांडे ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में राजद के द्वारा आहूत बैठक के दौरान बच्चा जी पांडे को राजद की सदस्यता दिलाई।बच्चा जी पांडे सिवान से भाजपा विधान पार्षद टुन्ना पांडे के भाई हैं।भाजपा विधान पार्षद के राजद में शामिल होने से राजद के समर्थकों में हर्ष का माहौल हो गया।भाजपा विधान पार्षद के भाई के राजद में शामिल होते ही सियासी गलियारों में राजद के मजबूत होने की चर्चा आरंभ हो गई।आज राजधानी में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास में राजद की बैठक चल रही थी।बैठक में आगामी विधानसभा के मद्देनजर कई मुद्दों पर चर्चा जारी था।इसी दौरान भाजपा बिहार पार्षद टुन्ना जी पांडे के भाई बच्चा जी पांडे को राजद में शामिल करवाया गया।बच्चा जी पांडे इसके पूर्व लोजपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।कहा जा रहा है कि बच्चा जी पांडे के विधान पार्षद भाई टुन्ना जी पाण्डे का भी अभी नीतीश सरकार से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है।कुछ दिनों पूर्व विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे का नीतीश सरकार के खिलाफ संबंधित वीडियो बहुत वायरल हुआ था।भाजपा विधान पार्षद द्वारा उनके वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी की जमकर आलोचना की गई थी।

You may have missed