November 16, 2025

पटना के दुजरा में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए छोटे नाम के अपराधी को मारी गोली

पटना। राजधानी पटना के दुजरा इलाके में गुरुवार की सुबह एक शख्स को टारगेट करके गोली चलाई गई। गोली लगने के बाद युवक घायल अवस्था में ही भागते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना पहुंचा और पुलिस को बयान देने के बाद वहीं पर गिर गया। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले गई। पुलिस के मुताबिक, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गोली चलाई। होली के दिन आरोपी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली लगने से घायल हुआ शख्स का नाम गंगा कुमार चौधरी उर्फ छोटे है। वह अपराधियों के एक गैंग से जुड़ा बताया जाता है। गोली लगने के बाद जब थाना पहुंचा तो पुलिस को बुद्धा कॉलोनी इलाके के ही रहने वाले रंधीर का नाम लिया। पुलिस के सामने उसने दावा किया कि दुजरा इलाके से गुजरते वक्त रंधीर ने ही उसके ऊपर गोली चलायी है, जो उसके पीठ में लगी। इसके बाद वहां से वो अपनी जान बचाते हुए थाना पहुंचा।
बुद्धा कॉलोनी के थानेदार मो. कैसर आलम ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी रंधीर समेत दो के खिलाफ थाना में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। गोली चलाने में दूसरा शख्स भी शामिल था। पुलिस की टीम ने रंधीर की तलाश में पटना के एक ग्रामीण इलाके में छापेमारी की है। थानेदार के अनुसार, पूरा मामला भाई की हत्या का बदला लेने के साथ ही पहले से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई और रंगदारी से जुड़ा है। अपराधी द्वारा चलाई गई गोली घायल छोटे के शरीर को छूते हुए निकल गई। पीएमसीएच में उसका एक्स-रे कराया गया। इसमें उसके शरीर के अंदर गोली नहीं मिली। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
रंधीर और सिपुल नाम के अपराधी के बीच चल रहा विवाद
जमीन के कारोबार और रंगदारी को लेकर रंधीर और सिपुल नाम के अपराधी के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। करीब डेढ़ साल पहले सिपुल ने रंधीर के ऊपर गोली चलाई थी। इसमें रंधीर ने सिपुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। लेकिन, आरोप है कि उस केस में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। जिसका नतीजा यह हुआ कि बीते होली की शाम सिपुल और उसके गुर्गों ने रंधीर की कद-काठी वाले उससे बड़े भाई विकास को गोली मार दी थी। उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी। अब इसी मामले में रंधीर ने भाई का बदला लेने के लिए आज सिपुल के खास छोटे को गोली मार दी।

You may have missed