January 26, 2026

ऑटो में तस्करी के लिए ले जा रही विदेशी शराब बरामद ,ऑटो चालक फरार

फुलवारीशरीफ। शराब माफिया अपने शराब की खेप ढोने में चाहे कितना भी शातिराना अंदाज क्यों न अपना ले पुलिस की नजरों से बच नही सकते। इंस्पेक्टर रफिकुर रहमान गुप्त सूचना पर ऐसे ही एक ऑटो का पीछा करके पकड़ लिया । ऑटो पर रजाई तोशक लोड किया हुआ था लेकिन जब उसकी सघन तलाशी हुई तो उसमें छिपाकर रखा गया अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हो गयी । पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार करते हुए ऑटो को भी जप्त कर लिया । वहीँ शराब कारोबारीयो में पुलिस की इस करवाई से हड़कम्प मचा हुआ है ।
फुलवारी इंस्पेक्टर ने बताया गुप्त सूचना मिली कि साकेत विहार में ऑटो से अंग्रेजी शराब की खेप उतरने वाली है । शुक्रवार को दोपहर एक संदिग्ध ऑटो को साकेत विहार में शिव नारायण चौक के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर शराब को रखने के लिए ऑटो को मोडिफाइड किया गया था। पुलिस ने इस ऑटो से एक सौ बावन बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद किया है । जिनमें इम्पेरियल ब्लू , आर एस और ऑफिसर्स चवाईश ब्रांड के शराब शामिल हैं। गिरफ्तार ऑटो चालक रोहित राज राघोपुर का रहने वाला है । पुलिस गिरफ्तार ऑटो चालक से पूछताछ करके यह पता लगाने में जुटी है कि वह शराब की खेप कहाँ से लेकर आ रहा था और उसकी डिलीवरी किसे देना था ।

You may have missed