PATNA : लूटपाट के विरोध में ऑटो चालक को मारी गोली, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, घायल ऑटो चालक NMCH रेफर

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए जीरो माइल पटना के पहाड़ी पर के पास एक ऑटो चालक से लूटपाट के विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के वक्त ऑटो पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पटना के बैरिया बस स्टैंड के नजदीक पटना गया रोड में पहाड़ी पर इलाके में हुई घटना में घायल ऑटो चालक सुजीत कुमार को अपराधियों की गोली पीठ में लगी है । जख्मी ऑटो चालक पहाड़ी पर इलाके में ही किराए के मकान में रहता है। घटनास्थल पर पहुंची अगमकुआं थाना की पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। वहीं राजधानी में ऑटो चालक को लूटपाट के दौरान गोली मारने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि गया-मसौढ़ी मोड़ के नजदीक पहाड़ी पर रात 9 बजे के करीब सुनसान माहौल हो गया था। इसी दौरान सवारी लेकर जा रहे ऑटो से अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। इसपर ड्राइवर ने विरोध किया। बात बढ़ी तो एक अपराधी ने पिस्टल निकाल गोली चला दी। इधर ऑटो ड्राइवर ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। इस वजह से गोली उसके पीठ में लगी और वहीं गिर गया। इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए गोली चलाने वाला भाग निकला। अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि पहाड़ी मोड़ के नजदीक ऑटो चालक सुजीत कुमार को आज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई है। गोली सुजीत के पीठ में लगी है। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ऑटो चालक को गोली मारकर जख्मी करने वाले अपराधियों का पता लगाते हुए घटना का कारण पता लगाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed