January 24, 2026

मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद व लेनदेन में ऑटो चालक की हत्या कर फेंका शव

ID:76758662

मुजफ्फरपुर। जिले के करजा थाना क्षेत्र के मकदूमपुर कोदरिया में शनिवार की सुबह ऑटो चालक का शव मिला। इसके बाद क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान मकदूम कोदरिया के ही बाला मियां के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

सूचना पर करजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद चल रही है। उधर, घटना को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ गया। लोगों की ओर से कहा जा रहा था कि ऑटो चालक की हत्या कर शव फेंक दिया गया है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। वहीं, परिजन का बयान दर्ज करने की कवायद चल रही है। एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि शव मिला है।

सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद व लेने देन की बात में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।

You may have missed