मन की बात करने वाले पीएम बताएं की काम की बात का शुभ मुहूर्त कब आएगा : जदयू

पटना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का 100वां एपिसोड है। जहां पीएम मोदी 100वीं बार देश की जनता से रूबरू हुए हैं। बीजेपी ने जहां ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया, वहीं, विपक्ष ने इसको लेकर उन पर निशाना साधा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मन की बात तो पीएम पिछले 9 सालों से कर रहे हैं लेकिन काम की बात कब करेंगे। उन्होंनं तंज भरे लहजे में कहा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मन की बात की जगह काम की बात का शुभ मुहूर्त कब होगा। उन्होंने पूछा कि 2013 में गांधी मैदान में आतंकी हमले में आपके समर्थक मारे गए थे। आतंकी छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार हुआ था, जहां उस वक्त बीजेपी की सरकार थी। तब आपने वादा किया था कि भरत रजक और बिंदेश्वरी चौधरी जैसे चार परिवारों की परवरिश करेंगे और नौकरी देंगे। तो प्रधानमंत्री जी छह परिवार के बारे में ब्यौरा प्रस्तुत करें कि उनका क्या मदद मिली।

You may have missed