September 10, 2025

औरंगाबाद के बालू कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या,झारखंड पलामू जिले में लाश बरामद

औरंगाबाद।औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बालू कारोबारी राहुल सिंह को कल अपहरणकर्ताओं ने औरंगाबाद से अपहरण करके पलामू में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।पलामू पुलिस को राहुल की लाश पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी में मिला है।राहुल का शव उसके कार में रखा हुआ था। पलामू पुलिस ने जब साउथ की शिनाख्त करने के लिए छानबीन की। तो ज्ञात हुआ कि युवक का नाम राहुल है।वह औरंगाबाद का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू कारोबारी राहुल सिंह का मंगलवार के शाम में ही अपहरण कर लिया गया था। उसके परिजनों के द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी। परिजनों ने पुलिस थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था।पुलिस जांच में जुटी हुई थी इस दौरान ही अपराधी उसे पलामू ले गए।जहां उसकी हत्या कर दी गई।बरामद शव को देखने के बाद पता चला कि अपराधियों ने पेट में गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बाल कारोबारी था तथा उसका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। घटना के दिन मंगलवार को जिन लोगों के साथ विवाद चल रहा था।उनके साथ समझौता हो गया था।समझौता के बाद सभी लोग खाने के लिए होटल में गए।जहां से उसका अपहरण कर लिया गया।बाद में पलामू पुलिस के मार्फत से पता चला कि राहुल का शव उसके कार में सुल्तानी घाटी में बरामद हुआ।पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

You may have missed