September 18, 2025

Big breking-औरंगाबाद में गोह थाना प्रभारी 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, निगरानी टीम की कार्रवाई

पटना।प्रदेश के औरंगाबाद जिले में एक थाना प्रभारी को रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।भ्रष्टाचार के विरुद्ध नीतीश सरकार की जंग जारी है।हालांकि प्रदेश में अभी भी भ्रष्टाचारी तत्व सरकार की ईमानदार छवि पर ग्रहण लगाने में कामयाब है।मगर इसके बावजूद निगरानी विभाग के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है।औरंगाबाद जिले के गोह थाना अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। मनोज कुमार पर 30 हजार घूस लेने का आरोप है। आज सुबह निगरानी टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।पटना से आई निगरानी की विशेष टीम ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें अपने साथ पटना लेकर चली गई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वे किस मामले में घूस ले रहे थे। निगरानी किस कार्रवाई के बाद औरंगाबाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गोह थाना प्रभारी के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की खबर ने औरंगाबाद जिले में सनसनी मचा दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था।विगत दो महीने के अंदर औरंगाबाद जिले में निगरानी की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है।

You may have missed