November 15, 2025

पटना के रानी तालाब में पुलिस टीम पर हमला, बालू माफियाओं ने बरसाए ईंट-पत्थर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छह पुलिसकर्मी घायल

पटना। रानी तालाब में शुक्रवार सुबह छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। इसमें थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर और डंडा से पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

बताया जा रहा है कि रानी तालाब थाने के थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ बालू माफिया ट्रैक्टर पर बालू भरकर ले जा रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस जिप्सी से बालू माफियाओं को घेरने का प्रयास किया।

पुलिस टीम को देखते ही बालू माफिया पूरे गांव के लोगों को आवाज देकर इकट्ठा करने लगे। इसके बाद गांव के भी कई लोगों ने उनके साथ जुड़कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सैकड़ों बालू माफियाओं के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे।

थाना प्रभारी विमलेश कुमार सहित घायल पुलिसकर्मियों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम, पालीगंज डीएसपी सहित आसपास के सभी थाना प्रभारियों को मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई है।

पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को छापेमारी के लिए तैनात किया गया है। रानी तालाब थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर बालू माफिया के ट्रैक्टर पकड़ने गए थे, इसी दौरान बालू माफियाओं ने हमला कर दिया।

You may have missed